हंगामा हुआ तो सीट छोडक़र भागीं अध्यक्षा

0
1571

अशोकनगर। नगरपालिका परिषद की बैठक बुधवार को परिषद के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शहर में चल रहीं प्याऊ पर गंदे पानी के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर जमकर हंगामा हुआ और हंगामे के बीच उपस्थित पार्षदों व नेता प्रतिपक्ष को नपा सीएमओ पीके सिंह एवं अध्यक्ष सुशीला साहू स्पष्ट जबाव नहीं दे पाई। नपा अध्यक्ष बैठक बीच में ही छोडक़र चली गईं। मामला शहर में गर्मी के दौरान नपा द्वारा चलाई जा रही चलित एवं स्थाई प्याऊ पर हो रही अनियमित्तताएं व गंदगे पानी को लेकर नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन ने सवाल किया कि शहर में संचालित हो रही इन प्याऊओं पर कोई भी समय का पालन नहीं किया जा रहा। प्याऊ के आसपास कूढा कचरा डला हुआ है। नियमानुसार प्रत्येक स्थाई प्याऊ पर 15 से 20 मटके होना चाहिए। जबकि वहां एक भी मटका नहीं है। वहां पानी के लिए टंकी रखी गई है वह भी खुली है। जिसमें कीडे मकोड़े एवं कीचड का पानी भरा हुआ है। जो कि लोगों के पीने के योग्य नहीं है। इस बात का जबाव सीएमओ और अध्यक्ष नहीं दे सके। अध्यक्ष द्वारा घुमा फिराकर जबाव देने की कोशिश की गई लेकिन इससे नेता प्रतिपक्ष संतुष्ट नहीं हुईं और उन्होंने जबाव मांगा। सबूत के तौर पर बैठक के दौरान श्रीमति जैन ने प्याऊओं के लिए नपा द्वारा जारी की गई विज्ञप्ती में लिखे नियम एवं प्याऊ में रखा गंदे पानी की फोटो पार्षदों, अध्यक्ष व मीडिया कर्मियों को दिखाए। जिससे अध्यक्ष भी नाराज हो गई और वह बैठक बीच में ही छोडक़र चली गईं। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा भी नहीं हो पाई। इस दौरान कई कांग्रेसी पार्षदों ने बैठक के एजेंडे में लिखे पीआईसी के पारित संकल्प बिंदु पर भी आपत्ती जताई। पार्षदों का कहना था कि पीआईसी में कौन से प्रस्ताव पारित हुए हैं। यह जानकारी परिषद के सभी पार्षदों को बताना चाहिए। इस बिंदु पर कई कांग्रेसी पार्षदों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया और पार्षद सीएमओ के रुम में विरोध दर्ज कराने पहुंच गए। इसके अलावा बैठक में इंदिरा पार्क व गांधी पार्क को छोटा करने पर चर्चा की गई। जिसमें इंदिरा पार्क पर कई पार्षदों ने सहमति नहीं जताई जबकि गांधी पार्क को छोटा करने पर पार्षद वहां लगे पेड़ों को न काटा जाए इसकी मांग करते रहे। इसके अलावा शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम, गांधी पार्क से स्टेशन रोड तक गेट बनवाने, पुराने सामान की नीलामी पर भी चर्चा की गई।