हत्याकांड में मृतक आश्रितों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे वार्ताः शायान मसूद

0
1498

सहारनपुर 28 अक्टूबर (वासु सिंघल): शेर ए पंजाब होटल हत्याकांड में मृतक आश्रितों को सहायता व सरकारी नौकरी दिलाये जानेकी मांग को लेकर घंटाघर पर जाम लगाया। इस मौके पर जाम के बीच पहुंचे युवा सपा नेता शायान मसूद ने डीएम व एसएसपी से मामले में वार्ता की। उन्होंने कहा कि पीडित शोकाकुल परिवार के साथ उनकी पूरी हमदर्दी है, इस मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।इस मौके पर मियां बबलू जैदी, मीडिया प्रभारी इरशाद चौधरी, आशु निरंकारी, विभू गोयल व शायान के प्रतिनिधि शहंशाह कुरैशी भी शामिल रहे।