हरिद्वार -गहरे कुएं में समाई ट्रैक्टर-ट्राली

0
1638

भगवानपुर-सिकरौढ़ा मार्ग पर सोलानी नदी पर बन रहे पुल के करीब 70 फुट गहरे कुएं में एक ट्रैक्टर-ट्राली जा समाई। इस दौरान चालक बाल-बाल बच गया। अब ट्रैक्टर-ट्राली को निकालने के प्रयास किए जा रहे है। कस्बा भगवानपुर से सिकरौढ़ा जाने वाले मार्ग पर इन दिनों सोलानी नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के निर्माण कार्य में धनौरी गांव निवासी संजय ने भी ट्रैक्टर-ट्राली लगा रखी है। शाम के समय वह कुएं के पास मिट्टी डाल रहा था। ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे करते समय पहले तो ट्राली करीब 70 फुट गहरे कुएं में जा गिरी, इसके बाद ट्रैक्टर। संजय ने ट्रैक्टर से कूदकर किसी तरह से जान बचाई। क्रेन के जरिए ट्रैक्टर-ट्राली को निकाले जाने के प्रयास जारी है। समाचार लिखे जाने तक ट्रेक्टर ट्राली को नहीं निकाला जा सका है.