17 पऊए समेत दबोचा शिवराज, केस किया दर्ज

0
1305

17 पऊए समेत दबोचा शिवराज, केस किया दर्ज
चंडीगढ़ ; 4 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज ;—-चंडीगढ़ पुलिस मुस्तैदी रखते हुए शराब तस्करों को दबोचने के क्रम में कामयाबी का ग्राफ बढ़ाती जा रही है ! इसी क्रम को जारी रखते हुए पुलिस ने रामदरबार के शिवराज वासी मकान नंबर 1389 फेज वन रामदरवार को 17 पऊए शराब मार्का कंट्री वाइन के साथ रामदरवार फेज वन से ही दबोचा ! उसपर पुलिस स्टेशन सेक्टर 31 में एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 295 यु/एस 61-1-14 मामला दर्ज किया गया !