स्कूल के समय में छात्र रहते है बाहर ,स्कूल के प्रशासन पर उठे सवाल ।

0
1173

 

जंडियाला गुरु 21 दिसंबर (कुलजीत सिंह):जंडियाला गुरु के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल का जब पत्रकार द्वारा अचानक दौरा किया तो जो नज़ारा वहाँ देखने को मिला वह सभी को सतब्ध कर देने वाला है ।स्कूल के समय में छात्र क्लासों की जगह बाहर पार्किंग में लगी बाइको पर बैठे नज़र आए ।ऐसे होने से स्कूल के प्रशासन पर कई सवाल उठते है।सबसे पहले यह कि स्कूल में छात्रों की पढ़ाई के समय में किस टीचर का पीरियड था ।क्या वह टीचर छुटटी पर था या फिर जिस विष्य का पीरियड था उस विष्य का टीचर स्कूल में  उपलब्ध नही थी ।ऐसे होने से  प्रशासन का छात्राओं के प्रति अनुशासन का पूरी तरह से लागू ना होना । स्कूल में टीचरों पर निगरानी रखना और छात्रों को पूरी तरह से अनुशासित करने की जिम्मेवारी प्रिंसिपल पर होती है ।  लेकिन जो हालात नज़र आ रहे हैं उससे यह लगता है सरकारी स्कूल में विद्दा का स्तर गिरने का कारन टीचरों की कमी तो है ही दूसरा छात्राओं को सही ढंग से पढ़ाई न कराना भी होता है ।तभी तो जो लोग आर्थिक रूप से मज़बूत होते हैं ।वह् अपने बच्चों को निज्जी स्कूल में पढ़ाते है।यही वजह है की सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वालों की भी कमी रहती ।कुछ लोगों ने पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जिला स्तर और उच्च अधिकारियों को छापेमारी कर ऐसे अनुशासित होने वाले कारणों का पता लगाना चाहिए और इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर करवाई करनी चाहिए ।इसलिए कि लोगों  का सरकारी स्कूलों के प्रति दिलचस्पी बढ़ सके । क्या है अधिकारी ?पत्रकार द्वारा जब इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी सेकंडरी  सतिन्दरबीर सिंह से उनके साथ फ़ोन पर बात करनी चाही तो उनके साथ संपर्क नही हो सका।
नोट जंडियाला के सरकारी सीनियर सेकंड्री स्कूल के छात्र बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं।