प्रदेश सरकार के कार्यकाल में खुले नये 750 स्कूल-मुसाफिर

0
1234

नाहन दिसम्बर 3(धर्म पाल ठाकुर)  प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 750 नये सरकारी स्कूल खोलने के अतिरिक्त अपग्रेड किए गए जिसमें से 50 से अधिक स्कूल पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के शामिल है।

यह जानकारी राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जीआर मुसाफिर ने आज पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के बोगलीखेंच में 50 लाख की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय के भवन का लोकापर्ण करने के उपरान्त एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।

उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश में शिक्षा हब्ब के रूप में बड़ी तेजी के साथ विकसित हो रहा है जिसके फलस्वरूप प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अवसर अपने ही राज्य में उपलब्ध हो रहे है और अब उन्हें अन्य राज्य में नहीं जाना पड रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के अस्तित्व में आने पर शिक्षण संस्थाओं की संख्या केवल 300 थी जो आज बढ़कर 16 हजार से अधिक हो गई है।

मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरने के लिए स्कूल प्रबन्धन समिति को प्राधिकृत किया गया है जिसके तहत स्कूलों में अध्यापकों की नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है ताकि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होने जानकारी दी कि सरकार द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान 5077 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है।

लाना भल्टा पंचायत के उप प्रधान जसबीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया जबकि प्रधान स्कूल प्रबन्धन समिति सुदर्शन सिंह ने धन्यवाद किया।

इस अवसर पर निदेशक मिल्क फैड सुन्दर सिंह, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव परीक्षा चौहान, इन्द्र सिंह शर्मा, अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।