लुधियाना निवासी राजेश राजा ने जम्मू में लगाया आखों का फ्री कैंप

0
2564

लुधियाना 18 जुन (सी एन आई ) अगर इन्सान मे देश के प्रति प्रेम के होते दिल मे कुछ करने की चाहत हो तो वहा आपना शहर आपना राज्य नही बल्कि वहा की ज़रूरत को देखा जाता है ऐसा ही कार्य कर दिखलाया लुधियाना के जांबाज़ निवासी सूफी जट रिकार्ड म्यूजिक लेबल स्टूडियो के मालिक राजेश राजा ने जिन्होने जम्मू स्थित पंचायत घर पोउनी चक्क के सहयोग से वहा के 250 निवासियों के घरो मे जा जाकर उन्हे आँखों के कैंप मे लाकर Dr. K.D’ s आई हॉस्पिटल सैनिक कालोनी जम्मू के नेत्रत्व मे आँखों का कैंप लगाते हुये 200 के करीब मरीजों को चेकअप कर उन्हे चश्मे देते हुये उनकी आँखो के धुन्दले पन को दूर किया I

इस फ्री कैंप से सम्बन्धित जब हमारे संवाददाता ने राजेश राजा से सेंकडो किलोमीटर दुर आकर कैंप लगाने से सम्बन्धित जानकारी चाही तो उन्होने बताया की जब हमे पता चला की इन गांवों मे कमाई का साधन न होने के कारण वहा के निवासी बहुत गरीबी मे आपना जीवन व्यतीत कर रहे है और पूरा परिवार एक ही चश्मे से अपना गुजारा कर रहा है जिसके बाद मेने आपने जम्मू मॆ रह रहे साथियों के साथ फैसला लेते हुये पंचायत घर पोउनी चक्क के सहयोग से इस आँखों के कैंप का आयोजन किया गया I राजेश राजा जी ने कहा कि भविष्य में अन्य जगहों पर भी ऐसे कैंप का आयोजन किया जायगा I

इस कैंप का उद्घाटन आदरणीय संसद सदस्य जनाब जुगल किशोर शर्मा जी ने किया I इसके इलावा डा शिव कुमार, मदन लाल, अदिति जी, अमित मिन्हास, रुंकु सरपंच रमेश चन्दर और राजेश राजा ने पूरे उत्साह के साथ मरीजों कि सेवा क्र इस कैंप को सफल बनाया I