32 क्रिकेट टीमो का ग्रामीण स्तरीय टूर्नामेंट फुलपुरा में

0
1513

नीमच – 15 दिसम्बर ( गोपालदास बैरागी) – नीमच जिले की मनासा तहसील की ग्राम पंचायत फुलपुरा में विगत 14 दिसम्बर से आगामी 25 दिसम्बर तक ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण क्षेत्र की 32 क्रिकेट टीमो का टूर्नामेंट ” बालाजी क्रिकेट क्लब फुलपुरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे क्षेत्र की क्रिकेट टीमें बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है।