पुलिस परिवार ने दी आर आई श्री मालवीय एवम सिसोदिया को विदाई

0
1247

 

नीमच 08 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) – जिला पुलिस पुलिस कंट्रोल रूम नीमच पर पुलिस परिवार नीमच द्वारा धार स्थानांतरित रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय एवं पदो्नं त t i श्री बी एस सिसोदिया को विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सगर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने अपने उद्बोधन में श्री विशाल मालवीय को बेहतरीन रक्षित निरीक्षक बताते हुए कहा की श्री मालवीय का सूचना तंत्र भी काफी मजबूत रहा है फोर्स मैनेजमेंट मैं भी वह काफी कुशलतापूर्वक कार्य करते थे श्री सिसोदिया ने जिल्ले में है बेहतरीन पुलिसिग की मिसाल कायम की है। additional SP Sagar ने भी दोनों अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ इंद्रजीत बकरवाल श्री कैलाश नाहटा CSP अभिषेक दीवान, ti हितेश पाटिल, सब इन्स्पेक्टर राजेश कहारे सहित अंय अधिकारी कर्मचारियों ने भी दोनों अधिकारियों की खूब प्रशंसा की उपरोक्त सभी अधिकारियों व पुलिस जवानों ने श्री मालवीय एवं श्री सिसोदिया को पुष्पहार पहनाकर आत्मीय विदाई दी।