मोदीनगर :- भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील मुख्यालय पर घरणा प्रदर्शन करके सिटी मजिस्र्टेट को ज्ञापन दिया और मँग कि गयी पिद्दले पच्चीस दिन से गन्ना किसानो को सिजन 2014,15 के लगभग 180 करोड रू0 मे से कुछ नही दिया गया। काज सहित गन्ना मुल्य भुगतान किया जाए, पिछले वर्ष 2014 का ब्याज जो कोट द्वारा निर्घारित किया गया था। तुरन्त दिलाया जाए ग्रामीण क्षेत्र मे फसलो की सुरक्षा हेतु बिजली अपूर्ति बिना कटे 15 घण्टे जारी की गयी सभी, रजवाये व माईनर्स मे वर्षा होने तक लगातार पानी जारी किया जाये हापुड की टकी द्वारा नगरपालिका क्षेत्र मोदीनगर मे पानी की सप्लाई दी जा रही है। टकी के कारण गँाव का जल स्तर काफी नीचे चला गया ग्राम वासीयो को टकी से पानी की व्यवस्था कराई जाए हापुड फाटक व राज चैपले से टेम्पू तथा अबैघ टैक्सियो से छुटकारा दिलाया जाए। ताकी र्दुघटना तथा अबैघ टैक्सियो से छुटकारा दिलाया जाए ताकि र्दुघटना तथा जाम से छुटकारा मिले। सभी नगर के कटो पर टैफिक पुलिस व पुलिस कर्मचारि अपनी डयूटी ठिक से निर्वाह करे हमेशा बैठे रहते है जिसके कारण र्दुघटनाए होती रहती है। घरने पर मुख्य रूप से हरेन्द्र नेहरा, राम अवतार, त्यागी, श्याम वीर, सजीव त्यागी, अमन सिंह, सुशील त्यागी, प्रेम राज, मनोज कुमार, निरज नेहरा, विजय चै0, वेदपाल मुखिया, आदि नेता गन एंवन सदस्य उपस्थित रहे।