बिजली बिलो पर 5% टैक्स एव पेशन स्कीम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अमृतसर ने जन हित में प्रस्ताव पारित किया

0
1397

अमृतसर 12 सितंबर(धर्मवीर गिल लाली)जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने आज जन हित में दो प्रस्ताव पारित किए हैं। इनमें सरकार द्वारा बिजली बिलों पर पांच प्रतिशत टैक्स लगाने का विरोध और पेंशन स्कीम का मामला शामिल किया गया है। आज कांग्रेस भवन हॉल बाजार में आयोजित एक बैठक के दौरान शहरी अध्यक्ष एडवोकेट राजीव भगत ने कहा कि पंजाब सरकार जनता का कचूमर निकालने पर आमादा है। बिजली पर पांच प्रतिशत टेक्स लगाया जा चुका है। रेट बढ़ा दिए गए हैं। बिजली कटों का सामना कर रहे जनता को और तड़पाया जा रहा है। पंजाब सरकार बिजली बिलों के साथ पानी और सीवरेज के बिल एड करने की तैयारी कर रही है। लेकिन क्या सरकार यह नहीं जानती कि शहर में ऐसे हजारों घर हैं जो सीवरेज की सुविधा से वंचित हैं, उनके इलाकों में स्ट्रीट लाइटें तक नहीं। पंजाब सरकार ने जान बूझ कर बुजुर्गों, विकलांगों व विधवाओं की पेंशन काट दी। उन लोगों को पेंशन सहायता का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं। शहर में ऐसे कई परिवार हैं जिनके घरों में हर सुविधा है और वे पेंशन का लाभ भी ले रहे हैं। सरकार ने पेंशन कार्ड काटे और कइयों को राशन कार्ड की सुविधा से वंचित कर दिया। इससे स्पष्ट है कि अब सरकार को इस बात का आभास हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में तख्ता पलटना निश्चित है।
एडवोकेट भगत ने कहा कि कांग्रेस द्वारा पंजाब सरकार की इन नीतियों का तीव्र विरोध किया जाएगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ जनमत तैयार करेंगे। इस अवसर पर ममता दत्ता, राकेश रिंकू, विनोद सहदेव, परमजीत बतरा, देसराज, मनीष भगत, गुरपाल लोहका, कौशल आनंद, नरिंदर बंटी, भारत भूषण, डॉ. सुभाष थोबा, हरभजन गिल, सुरिंदर राजपूत आदि उपस्थित थे।