विदिशा वायपास पर पलटा भैंसों से भरा ट्रक,दो भैंसों की मौत

0
1505

अशोकनगर। विदिशा वायपास रोड़ पर रविवार की सुबह भैंसों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार 2 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 5.30 बजे की है। भिण्ड से भोपाल के लिये भैंसों को ट्रक क्र.एमपी 07 जी 6373 में भरकर ले जाया रहा था। इस ट्रक में नौ भैंसें उनके बछडों के साथ भरी हुईं थीं। शहर के विदिशा वायपास रोड़ पर सामनेें से आ रहे वाहन को साईड देने के दौरान ट्रक चालक तिलक सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर भिण्ड अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक रोड़ से नीचे पलट गया। उसमें सवार कंडक्टर पवन श्रीवास्तव निवासी भिण्ड भी घायल हो गया। साथ ही ट्रक में भरी अन्य भैंसों को भी चोटें आईं हैं। घटना के पश्चात मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आएदिन होते हैं विदिशा वायपास पर हादसे
विदिशा वायपास रोड़ पर आएदिन वाहन चालकों को हादसे का शिकार होना पड़ता है। शहर के व्यस्ततम इस मार्ग से मुंगावली,विदिशा,भोपाल जानें के लिये भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। इस मार्ग पर बना अंधा मोड़ हादसे का मुख्य कारण है। जहां एक ओर तो रैलिंग लगी हुई है लेकिन मार्ग पर किसी प्रकार का सूचनापटल नही लगाया गया है। जिस कारण तेजी से आ रहे वाहन चालक सामनें वाले वाहन को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठते हैं। विगत माह पूर्व भी एक ट्रक बिजली के खंभे से जा टकराया था। जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे। और बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हुआ था। इसी तरह अन्य बड़े हादसों के कारण कई लोग जान भी गंवा बैठे हैं।