बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पड़े 57.59 फीसदी मतदान

0
1541

पटना 1 नवम्बर ( सौरभ कुमार / जाहिद अकरम) बिहार में चौथे चरण का चुनाव छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. चौथे चरण के चुनाव में मतदाताओं ने खासा उमंग दिखाते हुए 57.59 फीसदी मतदान किया. चौथे चरण के चुनाव में मुजफ्फरपुर, सीवान और शिवहर में हिंसा की छिटपुट वारदाते हुईं. मुजफ्फरपुर में वोट देने से नाराज लोगों ने हंगामा किया तो शिवहर में हम की प्रत्याशी लवली आनंद समेत उनके दर्जन भर समर्थकों पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया. सीवान में पोलिंग समाप्त होने से ठीक पहले ही दो गुटों में हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना हुई. इससे पहले 7 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान का दौर पुरे दिन जारी रहा. सबसे ज्यादा मतदान बिहार के शिवहर जिले में हुआ. यहां के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने पूरे दिन उमंग के साथ वोटिंग की.