कारों की दुर्घटना में बुजुर्ग घायल,सवेरे ही हुआ हादसा,माली हानि ज्यादा

0
1144

कारों की दुर्घटना में बुजुर्ग घायल,सवेरे ही हुआ हादसा,माली हानि ज्यादा
चंडीगढ़ ; 15 नवम्बर ; करण शर्मा /आरके शर्मा राज ;—सेक्टर 33-45 की डिवाइडिंग रोड पर तकरीबन छ बजे के आसपास दो कारों की टी टाइप एक्सीडेंट में एक बुजुर्ग महिला को चोटें लगी ! उनको हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनको सर में टांके लगे !
एक बुजुर्ग प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बुड़ैल की ओर से स्विफ्ट कर नंबर सीएच 01 ऐ क्यू 9810 जिसको महिला चला रही थी आ रही थी और स्टेट रोड पर सेक्टर 44 की और से आई टेन कार नंबर सीएच 01 एपी 3518 जिसको युवक बलबीर चला रहा था ! कारें स्पीड में थीं और इक दूजे को समझने में देर करते हुए भीड़ गईं ! साइकिल सवार सरदार युवक के मुताबिक स्विफ्ट खम्बे में टकराई और फिर आईटेन ने ब्रेक न लगने के चलते खड़ी कार में टक्कर मार दी ! डिफेंस में कार्यरत और सेक्टर 42 वासी बलबीर अपने चार मेहमानों को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने जा रहा था कि राह में ये हादसा हुआ ! बलबीर के मुताबिक युवती से गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और न ही ब्रेक लगा पाई और खम्बे में कार ठोक डाली ! भयभीत होकर मुझे समझ नहीं पड़ा और ब्रेक न लगने से मेरी कार जा भिड़ी ! मौके पर पुलिस ने पहुँच कर कारें पुलिस स्टेशन पहुँचाने का इंतजाम किया ! खबर लिखे जाने तक दोनों पार्टीज में कोई समझौता नहीं हुआ था ! युवती रिशु के परिवार वालों के मुताबिक युवती खाना लेकर सेक्टर 32 हॉस्पिटल अपनी देवरानी के पास जा रही थी ! कुछेक पल पहले ही उसकी बिटिया पीछे आ रही दादा बहल की कार में बैठी थी ! भले ही दोनों कारों का खूब नुक्सान हुआ पर बुजुर्ग को छोड़ कर किसी को चोट तक न आई ! बुजुर्ग महिला को टाँके लगाये गए हैं ! स्विफ्ट का चालक के बायं और की अगली खिड़की बुरी तरह से डेमेज हो चुकी है ! आई 10 का फ्रंट हिस्सा इंजन आदि डेमेज हुआ ! सड़क पर तेल, कूलेंट और टूटी एसेसरीज फैली हुई थी !