बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन 27 को होगा आयोजन,बीस हजार से अधिक उमड़ेंगे बसपाई

0
1629

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बीस हजार से अधिक उमड़ेंगे बसपाई
0 सिरसागंज के गिरधारी इंटर काॅलेज में
0 जिपं अध्यक्ष पद चुनाव के जिए हाईकमान के निर्देश का इंतजार
फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी जनपद फिरोजाबाद द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में मंडल कोर्डीनेटर आगरा मंडल योगेश प्रताप सिंह बघेल एवं जोन कोर्डीनेटर आगरा मंडल हेमंत प्रताप सिंह ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी फिरोजाबाद के तत्वावधान में विधानसभा सिरसागंज क्षेत्र में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 27 दिसम्बर को प्रातः दस बजे से वहां के गिरधारी इंटर काॅलेज प्रांगण में होगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि एमएलसी एवं जोन कोर्डीनेटर बसपा आगरा एवं अलीगढ़ मंडल सुनील कुमार चित्तौड़ होंगे विशिष्ट अतिथियों में पूर्व एमएलसी डा. अशोक कुमार सिद्धार्थ, पूर्व मंत्री चैधरी महेंद्र सिंह, जोन कोर्डीनेटर आगरा जोन आगरा एवं अलीगढ़ मंडल सूरज सिंह, जोन कोर्डीनेटर आगरा मंडल हेमंत प्रताप सिंह आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद बहिन मायावती के निर्देश पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार चित्तौड़ आगामी विधानसभा चुनाव के लिये विधानसभा क्षेत्र-99 सिरसागंज के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।
वहीं जिपं अध्यक्ष पद प्रत्याशी के बारे में कहा हाईकमान का जो निर्देश आयेगा उसी के आधार पर आगे कार्य होगा। लगभग बीस हजार से अधिक कार्यकर्ता इस सम्मेलन में आयेंगे। वार्ता में कहा कि प्रदेश के हालात, गुंडागर्दी चरम सीमा पर जंगलराज व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिये बसपाईयों ने कमर कस ली है। इस सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा 18 महीने कार्यकाल के पूरे होने के वाद भी जनता से किये गये वायदों को पूरा न करके उन दालों को जो कभी 68 रूपयों किलो मिलती थी ढाई सौ तक में बिकवा दिया जैसे कारनामोंका पर्दाफाश होगा। वार्ता में मंडल कोर्डिनेटर डा. ज्ञान सिंह, जिलाध्यक्ष चै. सालिग सिंह, श्रीमती ज्योत्सना बघेल, संयोजक खालिद नसीर, त्रिलोक चंद्र कुश्वाहा, टीटू प्रधान, सत्यप्रकाश भारती, सुरजीत कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।