असली सम्मान के हकदार है जिन्होंने सुपोषण दूतों की भूमिका निभाई – परसेडिय़ा

0
1495

ग्वालियर 24 दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ] स्नेह सरोकार सम्मेलन में डबरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा ने उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं तथा सुपोषण दूतों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हमारा सम्मान हो रहा है, इसके असली हकदार बो लोग है जिन्होंने स्नेह शिविर के अन्तर्गत कुपोषण बच्चों को सुपोषण बनाने के लिए अहम योगदान दिया ।
श्रीमती परसेडिय़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित स्नेह शिविरों के अलावा जब भी आगामी कोई भी शिविर नगर पालिका परिक्षेत्र में आयोजित होता है । तो ऐसे शिविरों में नगर पालिका अहम योगदान देगी, बशर्ते महिला बाल विकास अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उक्त योजना और आयोजित कार्यक्रम की पूर्व जानकारी हमारे विभाग को पहुंचाई जाए । हम कोशिश करेंगे कि ऐसी योजनाओं में नगर पालिका की ओर से आर्थिक भागीदारी सम्मिलित हो, क्योंकि यह मासूम बच्चों के जीवन का सवाल है ।
स्नेह सरोकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि मैं सभागार में मौजूद आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों से यह कहूंगा कि नगर पालिका वार्ड के अन्तर्गत जब भी कोई महिला बाल विकास द्वारा बच्चों को लेकर आंगनवाडी केन्द्रों पर योजना के अनुरूप शिविर आयोजित किये जाते हेै तो ऐसे शिविरों में हमारे वार्ड पार्षदों की अहम भूमिका निर्मित हो, जिसके लिए हमें कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी पूर्व से ही देना होगी जिसे हम सभी पार्षद मिलकर उक्त योजना को फलीभूत करते हुए आर्थिक मदद भी दे सके ।
दरअसल,महिला बाल विकास मंत्रालय की मंशा के अनुरूप इन दिनों स्नेह शिविर अनुभाग की प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रों पर आयोजित किये गये जिसमें प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रों पर स्नेह शिविरों में ऐसे बच्चों का चयन किया गया था, जो कि कुपोषण से ग्रस्त थे। ऐसे बच्चों को सुपोषण दूतो ने गोद लेकर उन बच्चों का लालन पालन किया गया, तथा कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को बक्त पर आहार एवं दवाएं वितरित की गई ।
स्नेह शिविर को देखते हुए स्नेह सरोकार सुपोषण दूतो का सम्मेलन नगर पालिका परिषद भवन में आयोजित किया गया । जिसमें सुपोषण दूतों मेें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकु मार गुप्ता, महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष सोनिया शर्मा, वार्ड पार्षद सुमन परिहार, पार्षदपुत्र बल्लू शिवहरे, पार्षद सुमित साहू, मनोज कुमार, बृजेन्द्र ङ्क्षसह तथा पार्षद पति बलविन्द सिंह को महिला बाल विकास पर्यवेक्षको और सुपरवाईजरों की ओर से शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया । क्योंकि इन सुपोषण दूतों ने अप्रेल 2015 में आयोजित स्नेह शिविर में सुपोषण दूतों की अहम भागीदारी देकर कुपाषण बच्चों को सुपाषण का स्वरूप दिया गया था ।
स्नेह सरोकार सम्मेलन में परियोजना अधिकारी महावीर ङ्क्षसह, पर्यवेक्षक श्रीमती अनीता जैन, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्रीमती संगीता पचौरी, श्रीमती तृप्ति अवस्थि, श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती उर्मिला राजपूत उपस्थित थी ।p1 - 400p2