3390 मजदूरों के लिए पांच करोड़ रुपए की योजनाओं को दी हरी झंडी उसारी मजदूरों को अधिक से अधिक रजिस्टर्ड करवाके स्कीमों का लाभ दिलाया जाये -सन्दीप कुमार

0
1440

बरनाला, 25 अक्टूबर( अखिलेश बंसल) जिला के बरनाला व तपा के 3390 मजदूरों के लिए 4,91,63,464 /- रुपए कीयोजनाओं को आज हरी झंडी दी गई। यह फैसला बिलडिंग एंड अदर कन्स्ट्रक्शन वर्करज़ वैलफेयर बोर्ड की आयोजित हुई बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता
एस.डी.एम. बरनाला श्री सन्दीप कुमार आई.ए.एस. ने की।एस.डी.एम. सन्दीप कुमार ने बताया कि भलाई स्कीमों के अधीन बरनालाउउप-मंडल के तहत बोर्ड के रजिस्टर्ड 1420 लाभपातरियों को 2,08,97,660/-रुपए की स्कीमों और सब डिविजऩ तपा के तहत पड़ते 1970 लाभपातरियों को
2,82,65,804 /-रुपए की योजनाओं को स्वीकृत दी गई है। उक्त लाभपात्रों मेंउनके परिवार भी शामिल हैं।
बैठक के दौरान एस.डी.एम. सन्दीप कुमार ने आधिकारियों को हिदायत दी किउक्त योजनाओं के अधीन काम कर रहे ठेकेदारों और उसारी मजदूरों को विभाग के साथ रजिस्टर्ड करवा बोर्ड की चल रही स्कीमों का लाभ दिलाया जाये। इस बैठक में सहायक किरत कमिशनर, संगरूर एस.एस. सिद्धू और लेबर इंस्पेक्टर बरनाला, गुरपिन्दर कौर ने बताया कि उक्त राषि बोर्ड के लाभपातरियों को डायरेक्ट
बैनीफिट अकाउँट (डी.बी.टी) के द्वारा सीधे उनके अकाउँट में ट्रांसफर हो जाएंगी।