अमृतसर शहरी क्षेत्र से 200 बसों द्वारा वर्करों के विशाल काफिले से सदभावना रैली में शिरकत करेंगे अकाली वर्कर।

0
1304

अमृतसर 9 दिसम्बर (धर्मवीर गिल) आज अमृतसर के स्थानीय सर्कट हॉउस में शिरोमणि अकाली दल के जिला अध्यक्ष उपकार सिंह संधू की अध्यक्षता में  14 दिसंबर को खडूर साहिब में होने वाली सद्भावना रैली को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गयी। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए जत्थेदार उपकार सिंह संधू ने कहा है कि अमृतसर के शहरी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। इसमें शामिल होने के लिए शिरोमणि अकाली दल के पार्षदों, पार्टी पदाधिकारियों, विभिन्न विंगों के अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है।

संधू ने सभी वर्करों को बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील करते दावा किया कि इस रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। जिसके चलते कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के दिशा निर्देशों तहत अमृतसर शहरी क्षेत्र से 200 बसों द्वारा वर्करों के विशाल काफिले से रैली में शिरकत करेंगे।

जत्थेदार संधू ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में जाएं। लोगों के साथ बैठकें करें।
उन्होंने कहा कि खडूर साहिब की स्दभावना में रैली में जाने के लिए बस, ट्रालियां व ट्रक उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस अवसर पर राजिंदर मरवाहा,गुरपरताप सिंह टिक्का,विक्की चीदा,अनवर मसीह,पर्षद रशपाल सिंह बब्बू,परषद  शमशेर सिंह शेरा, इस्त्री अकाली दल राजविंदर कौर, हरविंदर सिंह संधू, लखबीर मौनी वेरका, परमजीत सिंह रिंकू, मनमोहन सिंह बंटी, कमल कुमार, सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह, सतनाम सिंह, पवन कुमार हैप्पी, प्रेम सिंह, संदीप सिंह, मंजीत सिंह, विजय कुमार, अतुल शर्मा, भुपिंदर सिंह, रणजोध सिंह, परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरदीप सिंह, विवेक गोरा, गुरप्रीत सिंह, राजिंदर सिंह, नवीन नैयर, अमरीक सिंह, सुखदेव सिंह, पवन कुमार, नीनू आदि मौजूद थे।

अमृतसर से सी एन आई  के लिए धर्मवीर गिल की रिपोर्ट