कालज प्रशाशन की तरफ से समय अनुसार फीस यूनिवर्सिटी ना जमा करवाने कारण बच्चो को दिखाया घर का राह

0
1447

 

फरीदकोट 17  दिसंबर राकेश शर्मा   वैसे तो हमारे देश में शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के लिए मौजूदा सरकारनालायकी की तरफ से पुरज़ोर कोशिश की जाती है और समय समय सिर नयी योजनाएँ बनाई जाती हैं।परन्तु कई बार कालेजों प्रबंधको की नालायकी के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है।ऐसा ही मामला सामने आया है फरीदकोट के दशमेश नरसिंग कालेज में, जहाँ पिछले करीब ६ महीनों से नरसिंग कर रहे १८ विद्यार्थियों से कालेज की तरफ से पिछले ६ महीनों की फीस कालेज प्रशासन की तरफ से वसूल करने के बावजूद भी आगे यूनिवर्सिटी जमा नहीं करवाई गई जो कि आनलायन जमा करवाना उन की जिमेवारी बनती थी ।जिस करके यूनिवर्सिटी ने इस कालेज के पहले साल के १८ विद्यार्थियों को उन का स्टूडैंट मानने से ही इन्कार कर दिया है जिस का खामियाजा सीधे तौर पर विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
इस मौके सड़क पर जाम लगाने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का कहना था कि वह करीब ५ महीने पहले उन्होंने अपने बच्चे यहाँ लगाए थे उन्होंने बताया कि ऑनलइन फीस कालेज की तरफ से जमा नहीं करवाई गई जिस कारण बच्चो को उनकी फीस वापिस दे घर वापिस भेजा जा रहा है। उन्होंने माँग की कि उन को वहां ही पढ़ने दिया
इसके साथ ही कालेज प्रिसिपल भी इस सारे मामले को कालेज प्रशासन की गलती ही मान रही है उन का कहना है कि उन की तरफ से यूनिवर्सिटी के साथ बात की जा रही है और जल्द ही कोई ना कोई हल निकाल लिया जायेगा।
वहां ही विद्यार्थियों की तरफ से लगाएे गए जाम को खुलवाने के लिए पहुँचे फरीदकोट सीटी कोतवाली के मुख अफ़सर सुरजीत सिंह ने कहा कि कालेज विद्यार्थियों की तरफ से अपनी, माँगों को ले कर सड़क पर जाम लगाया गया था। जिस को कालेज प्रशासन की सहायता के साथ खुलवा लिया गया है।