आंध्रा बैंक शाखा जंडियाला ने वार्षिक गाँठ मनाई ।

0
1363

जंडियाला गुरु 28 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):जंडियाला गुरु में आंध्रा बैंक की शाखा द्वारा अपने एक वर्ष पुरे कर लेने की ख़ुशी में एक कार्यक्रम का आयोजन शाखा में किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान बैंक के मेनेजर गगन कुमार द्वारा बैंक के ग्राहकों को और शहर के नुमाइंदों को बुलाया गया ।ब्रांच के मेनेजर गगन कुमार ने बताया कि जंडियाला गुरु में आंध्र बैंक की शाखा खुले को पूरा एक वर्ष हो गया है ।इस वर्ष में हमने ग्राहकों के सहयोग के साथ 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है ।जिसमे 4 करोड़ का डिपाजिट ,4 करोड़ का लोन ,और 2 करोड़ का किसान क्रेडिट लोन किया है। इस अवसर पर बैंक के सीनियर मेनेजर जोनल ऑफिस लुधियाना सुबोध कुमार ने कहा कि पंजाब में आंध्रा बैंक ने 80 ब्रांचे खोली हैं ।और मार्च तक 20 ब्रांचे और खोलने की तयारी है ।रणजीत एवन्यू से ब्रांच मेनेजर जसपाल सिंह ने बताया कि जंडियाला गुरु ब्रांच में एक वर्ष में 1500 ग्राहकों को अपने साथ जोड़ कर बढ़िया काम किया है।इस मौके पर जगदीप सिंह ,अमनदीप सिंह ,राणा प्रितपाल सिंह ,कमलजीत कौर ,जसविंदर सिंह ,आर डी ओ वरिंदर सिंह ,अशोक कुमार रिम्पु जैन ,ओपिंदर मेहता ,राजेश कुमार और जगदीप सिंह बावा हाजिर थे ।