स्वस्थ विभाग के मुताबिक दसूया में 190 मरीज़ एड्स पीडत

0
1292

मुकेरिया 2 दिसंबर (प्रेम कुमार ) यहाँ आज पुरे विशव में वॉर्ड एड्स दिवस को मनाया गया वही इस बीमारी के दर्द को झेल रहे होशियारपुर के दसूया विधान सभा के टर्कियाना व वदेइया दो ऐसे गाव है जिन में 45 लोग 15 बर्षो में अपनी जान से हाथ धो चुके है वही स्वस्थ विभाग के मुताबिक दसूया में 190 मरीज़ एड्स पीडत है जिनका इलाज़ चल रहा है।
एड्स एक ऐसी बीमारी है जो हर बर्ष पुरे विशव में लाखो लोगो निगल रहा है,एड्स जैसी नामुराद बीमारी से अब तक 15 बर्षो में होशियारपुर के दसूया विधान सभा के दो गाव टर्कियाना व वदेइया 45 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके है जब हमने आज गाव में कुछ पीड़त परिवारो से बात की तो मृतक लोगो की पत्नियों ने बताया की गाव में यदा तादात मरने वालो की मर्द है और सभी लोग मुम्बई में ट्रक चालक थे और वही से गांव में यह बीमारी आई और अब वो सभी एड्स से पीडत है जो जालंधर में अपना इलाज़ करवा रही है उनोने बताया की आर्थिक तंगी के चलते घर का गुज़र करना भी बहुत मुश्किल है।
एड्स पीड़त औरत
एड्स पीड़त मृतक की पत्नी
एड्स पीड़त मृतक की माता
वही जब एसएमओ मनभण्डेर पीएचसी डॉक्टर निराजन सिंह से बात की गई तो उनोने इस बात की पुष्टि करते बताया की दोनों गावो में अब तक 45 लोगो की एड्स से मौत हो चुकी है।
एसएमओ मनभण्डेर पीएचसी निराजन सिंह।
वही सिवल हस्पताल दसूया के पीएमओ डॉक्टर नरेश कॅन्सर ने बताया की उनके हस्पताल को 2008 से itct सेंटर मिला है और 2008 से लेकर अक्टूबर 2015 तक उनके पास 217 कैसे एड्स के सामने आये है और जिन में 27 की मौत हो चुकी है और 190 एड्स पीड़त मरीज़ अपना इलाज़ करवा रहे है।

<iframe width=”420″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CzXwtxsEnSw” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>