जलवायु परिवर्तन का गंभीर परिणाम है तमिलनाडू में आपदा :- डॉ. धर्मेन्द्र

0
1267

 

पटना 4 दिसंबर (सौरभ कुमार) राजधानी पटना के मीठापुर स्थित कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल के प्रधान दन्त चिकित्सक सह स्वयंसेवी संस्था जागरूकता के निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने तामिलनाडू में हो रही भीषण बारिश और इसके कारण हुई तबाही को एक प्राकृतिक आपदा बताया और कहा कि यह जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां कम बारिश होती थी वहां काफी अधिक बारिश हो रही है। हम सबलोग इससे चिंतित हैं। आम तौर पर यह जलवायु में परिवर्तन का संकेत है। जलवायु में हो रहे परिवर्तन के कारण ऐसा हो रहा है। यह गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि आज 4 दिसम्बर है लेकिन इस समय तक बिहार में पूरी ठंढ नहीं पड़ रही है, जबकि आम तौर पर इस समय गर्मी समाप्त हो जाती थी और ठंढ आ जाती थी। डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि फिलहाल तामिलनाडू में भीषण बारिश एक आपदा है। हमलोगों की पूरी भावना उनलोगों के साथ है।