नाहन में धुमधाम से मनाया गया होम गार्ड्स का 53वां स्थापना दिवस

0
1181

नाहन 07 दिसम्बर ( धर्मपाल )चतुर्थ गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र विक्रम केन्सल में होम गार्ड का 53 वां स्थापना दिवस बडी धुम-धाम से बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि आदेशक 11वी वाहिनी सोलन केएस जहोटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होने उपस्थित गृह रक्षको को 53वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए संदेशो को पढ़कर सुनाया।

उन्होने बताया कि 6 दिसम्बर 1962 को नागरिक विद्रोह व दगों की रोकथाम व पुलिस की सहायता के लिए गृह रक्षक वाहिनीयो की स्थापना की गई थी तथा वर्तमान में 15 चौकियों के अतंर्गत हिमाचल प्रदेश मंे अब 8000 प्राधिकृत पुरूष व महिला गृह रक्षक कार्य कर रहे है।
उन्होने बताया कि गृह रक्षक वाहिनी में सभी लोगो को बिना किसी धर्म, जाति, सामुदायिक भेदभाव के भर्ती किया जाता है जिनको समाज में शांति, सदभावना बनाए रखने व किसी भी आपातकाल स्थिति का सामना करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस अवसर पर गृह रक्षको द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लिया गया। प्रतियोगिताओं में म्यूजिकल चैयर, तीन टागो की दौड, बौरी दौड, चम्मच दौड तथा रस्सा- कस्सी प्रमुख थी। तीन टागो की दौड प्रतियोगिता में मनोहर व कुलदीप, चम्मच दौड में नीलम तथा रस्सा-कस्सी में 11वी बटालियन सोलन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर वाहिनी के महिला व पुरूष गृह रक्षको द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया तथा गृह रक्षको द्वारा गाए लोक गीत ”पाता पानो रा ओमेरी आमिये” पर उपस्थित लोगो को झुमने पर मजबुर कर दिया जबकि देशभक्ति व हिमाचली और फिल्मी धुनों पर होमगार्ड के बैंड ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वाहिनी प्रशासनिक अधिकारी तोता राम शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य पदाधिकारियो का स्वागत किया।
इस अवसर पर सेवा निवृत उप-महाआदेशक के एस पुण्डीर, बहादुर सिंह तौमर, तरसेम सिंह धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

DSC_1395 DSC_1440