अकालियों पर हो रहे हैं झूठे पर्चे बर्दाश्त नहीं..पुलिस प्रशासन कर रहा है धक्का…. वडाला

0
1542

नकोदर 20 नवम्बर ( टोनी ) कांग्रेस पार्टी और पुलिस कर्मचारियों द्वारा झूठे पर्चे दर्ज कराने संबंधी नकोदर के विधायक गुरु प्रताप सिंह वडाला ने आज नकोदर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वडाला ने बताया कि कांग्रेस बदले की राजनीति अपना रही है और पुलिस कर्मचारियों को दबाव डाला जा रहा है की अकालियों पर झूठे केस दर्ज किए जाएं सरकार को बनी अभी 6 महीने हुए हैं और बदले की रणनीति शुरू कर दी है हमारी सरकार ने बदले की भावना से राजनीति नहीं की अकाली सरकार सरबत का भला मांगती आई है और मांगती रहेगी है कांग्रेस सरकार लोगों के यकीन को तोड़ने लगी वडाला ने यह भी बताया है कि अकाली जथेदार लक्सर सिंह , रुपेंद्र सिंह, पर झूठे पर केस दर्ज किए गए हैं और वडाला ने यह भी बताया कि दोना इलाका मैं पढ़ते गांव मीरपुर माड़ी, खानपुर डाडा , कांग साहिब राय, हेरा, हुंदल टडा आदि गांव के अकाली पर दर्जनों के हिसाब से पर्चा दर्ज किए गए पुलिस की रणनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी उच्च अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो इस मामले प्रति कड़े कदम उठाए जाएंगे इस मौके पर साजनकपूर, गुरविंदर भाटिय, रमेश संधि ,बलदेव बाबू ,अमित वेज,अजीत सिंह , हरप्रीत हुंदल, हरभजन सिंह , बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे,