अज्ञात लुटेरों ने की ए टी एम लूटने की कोशिश ।

0
1371

 

जंडियाला गुरु 16 अक्तूबर(कुलजीत सिंह):धारड़ गाँव में स्तिथ ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स शाखा के पास बने ए टी एम को कल रात करीब 12.45बजे से लेकर 1 बजे के बीच कुछ कार स्वार अज्ञात लुटेरे जो कार में स्वार थे ने ए टी एम के बाहरले शटर को तोड़ कर ए टी एम को तोड़ने की कोशिश की जिसमे वह असफल रहे ।ब्रांच के बैंक मेनेजर अशोक महाजन ने जानकारी देते हुए कहा कि कैमरे में अंधेरे के कारण कुछ साफ पता नहीं चल पाया है ।उस समय बैंक के ए टी एम में 6लाख 60 हज़ार रुपये थे ।जो लुटेरे चुराने में असफल हुए ।उन्होने ने कहा कि  उस समय ए टी एम का सिक्योरिटी गार्ड गुरबचन सिंह ए टी एम लॉक कर सोया हुआ । जिसने अपनी।ड्यूटी के दौरान लापरवाही की है ।इस सारे मामले की घटना पुलिस  थाना जंडियाला को लिखित शिकायत दे दी है।