आईटी बी पी के माध्य्म से होगा जिले में ग्राम पंचायत का चुनाव

0
1317

कन्नौज 22 नवंबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा)जिले में प्रधान पद के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस महकमे की मांग के आधार पर अब भारत ITBP को तैनात करने की अनुमति दे दी है। प्रथम चक्र में 28 नवंबर को होने वाले मतदान से पांच दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर ITBP अपना डेरा जमा लेगी। चुनाव के दौरान उपद्रवियों से निपटने के लिए ITBP के अधिकारी जिले के सभी ब्लाक क्षेत्रों का दौरा कर भौगोलिक स्थिति का जायजा भी लेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव में पहले आरएएफ को तैनात किया जा रहा था, लेकिन तनावपूर्ण माहौल की आशंका के चलते अधिकारियों ने ITBP को तैनात करने की मांग की थी। इससे निर्वाचनआयोग गृह मंत्रालय से उपलब्ध कराई गई ITBP की एक कंपनी को जिले में अतिरिक्त तौर पर तैनात करने की व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए है। अति संवेदनशील प्लस बूथों पर पीएसी बल की तैनाती की गई है। जबकि चुनाव प्रभावित व उपद्रव करने वाले लोगों से सख्ती पूर्वक निपटने के लिए एक कंपनी ITBP को तैनात किया जाएगा।