आरटीआई कार्यकर्ता के आवास पर हमला, पुलिस कर रही है पड़ताल।

0
1397

 

हनुमानगढ़ 10 अगस्त (प्रदीप पालद्ध) आरटीआई कार्यकर्ता अमनदीप सिंह के आवास पर दबंगों ने हमला बोल दिया। घटना सतीपुरा का है। हालांकि हमले के वक्त आरटीआई कार्यकर्ता अमनदीप सिंह मौजूद नहीं था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। यह है आरटीआई कार्यकर्ता अमनदीप सिंह का आवास। हनुमानगढ़ जंक्शन के पास सतीपुरा में रहता है। ग्राम पंचायत सतीपुरा में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर सूचना का अधिकार के तहत आवेदन कर रखा है। अमनदीप के मुताबिक, इसीलिए सरपंच उससे खफा है। कई बार धमकियां दीं। पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन केाई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को जब वे भटिण्डा गया था तो उसके परिवार पर हमला बोल दिया।