आवारा जानवरो से राहगीरों का चलना मुश्किल नगर निगम कुम्भ कर्ण की नींद से कब जागेगा

0
1490

लुधियाना 2 सितम्बर ( नितिन मल्होत्रा शंटी ) लुधियाना शहर का नगर निगम जो शहर वासियो को सुविधा के नाम पर दुविधा ही देता है जिस के कारण आये दिनों अनेको हादसे हो चुके है जिस के कारण शहर वासियो में भारी रोष पाया जा रहा है गत दिनों हमारे सवाददाता ने शहर के विभिन्न भागो का दौरा करते पाया की शहर की सड़को पर आवारा गाये और भैसो की वजह से ताजपुर रोड के साथ लगते इलाकों सेक्टर 32, एम आई जी फ्लैट्स के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .आवारा जानवर अचानक ही सड़को के बीचो बीच आ जाते है .जिस से दुर्घटना होना समान्य बात है और हमेशा डर बना रहता है की कोई आवारा जानवर न सामने से आ जाये .कई बार तो जानवर आठ दस की गिनती में एक साथ होते है .और जल्द सड़क से हटते भी नहीं जिस से ट्रैफिक भी जाम हो जाता है

312