आशीष शुक्ल ने डाक विभाग में स्टेनों पद पर सफलता अर्जित करने वाले आनन्द चौधरी को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।

0
1380

बस्ती 29 नवम्बर (विवेक पाल) बस्ती भाजपा सांसद प्रतिनिधि आशीष शुक्ल ने डाक विभाग में स्टेनों पद पर सफलता अर्जित करने वाले आनन्द चौधरी को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। कहा कि नई पीढी अपनी योग्यता और क्षमता की ताकत से नये आयाम रच रही है। आनन्द से और युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये।
महरीखांवा स्थित सोशल कम्प्यूटर सेन्टर पर आयोजित कार्यक्रम में अवनीश कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, अदील, गौरव, दिलीप चौधरी, श्याम श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, प्रेम, विनय, दीपा, जागृति, रूपम, सत्यम, मितुल, शिशिर, अमर आदि ने आनन्द चौधरी को फूल मालाओं से लाद दिया।