उद्घाटन पर सांसद सिंधिया और पूर्व विधायक आमने-सामने

0
1463

अशोकनगर। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जिले में दौरे के तहत एएनएम नर्सिंग छात्रावास का अचानक उद्घाटन कर देना विवादों में घिर गया है। तीन दिवसीय जिले के दौरे के तहत सांसद सिंधिया मंगलवार को तुलसी सरोवर पार्क के समीप बन रहे एएनएम नर्सिंग छात्रावास का उद्घाटन करने के लिए अचानक रात के समय अपने काफिले के साथ पहुंच गए। और वहां उन्होंने काफिले में शामिल गाडियों की लाइट के उजाले में निर्माणाधीन छात्रावास का उद्घाटन कर दिया। इस बात की जानकारी भाजपाईयों को लगी तो मुंगावली के पूर्व विधायक देशराज सिंह यादव द्वारा सिंधिया के इस उद्घाटन कार्यक्रम की निंदा करते हुए सिंधिया को असामाजिक तत्व करार दिया। पूर्व विधायक ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बिल्डिंग का कार्य अभी चल रहा है उसका उद्घाटन सांसद द्वारा असामाजिक तत्वों को वहां पर ले जाकर किया गया है। जबकि यहां उद्घाटन करने का कोई कार्यक्रम ही नही था। जिन लोगों ने इस कार्य को किया है और उसमें शामिल हुए हैं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। पूर्व विधायक ने कहा कि सिंधिया के इस काम से सांमतवाद की बूं अभी भी आ रही है। इस तरह के काम करने से क्षेत्र की जनता को वह क्या दर्शाना चाह रहे है कि चोरी छिपे रात के अंधेरे में उद्घाटन क्योंंंं किया गया। पूर्व विधायक श्री यादव का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत भाजपा के प्रदेश महामंत्री अरविन्द मेनन से भी की है और वे खुद भी प्रशासन से कार्रवाई की मांग करेंगे। वहीं दूसरी ओर सांसद सिंधिया ने सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान इस मामले का जबाव देते हुए कहा कि यह योजना मैं लेकर आया था। भाजपा नेताओं की एक ही सोच और विचार धारा है कि वे विकास विरोधी हैं। उनका एक ही काम विकास में रोडा अटकना है।