खून बना पानी दादे और भूआ को खापे के साथ काटा एक की मौत एक जख्मी

0
1321

कोटकपूरा 8 सितम्बर (मक्खन सिंह) खून के रिश्ते भी पानी बन कर रह गए है कोटकपूरा के नजदीक गाव बाजाखाना में लखविंदर सिंह वासी वाडाका ने आपने ताए के लड़के निरमल सिंह वासी वाड़ा भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है लखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि निरमल सिंह ने अपने दादे बलवीर सिंह के कमरे में जा कर खापे के साथ उनकी गर्दन और , दोनों टाँगे काट कर जख्मी कर दिया जिस से बलवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद निर्मल सिंह शिकायत करता के घर गया और उसकी बूआ हरपाल कौर जो उनको मिलने के लिए आई हुई थी उस पर भी खापे के साथ वार करने शुरू कर दिए जिस कारण वो जख्मी हो गई ऐसी घिनोनी हरकत देखते घर के अन्य सदस्य डर के मारे अपनी जान बचा कर भाग गए पुलिस की तरफ से अगली कारवाई शुरू कर दी गई है