गुना का फरार वारंटी अशोकनगर में पकड़ा

0
1372

अशोकनगर। देहात थाना पुलिस ने गुना जिले से फरार वारंटी को बीते रोज तुलसी सरोवर तालाब के पास से धर दबोचा। पांच हजार रूपये के इनामी इस आरोपी पर गुना केंट थानें में अपराध क्र.680/14 में धारा 307,427 एवं 506 के तहत मामला पंजीबद्ध है। देहात थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि राजपाल पुत्र रवीन्द्र सिंह जाट निवासी भगवानपुर हाल निवासी मंदसौर मिल के पास बीते रोज तुलसी सरोवर पार्क के आंवरी रोड़ पर लोहे की छुरी लेकर बैठा हुआ था। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुुंची तो आरोपी भागनें की फिराक में था लेकिन उसे पकड़ लिया गया। और मौके से छुरी भी बरामद की गई। पूछताछ के  दौरान आरोपी ने बताया कि वह कैंट थानें का फरार वारंटी है। तथा उस पर पुलिस अधीक्षक गुना द्वारा पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। तथा अभी उसके अन्य साथी रवि जाट,सतेन्द्र जाट,महिपाल जाट अभी फरार हैं। पुलिस की इस धरपकड़ में एएसआई संजय शर्मा, राकेश सिंह, मंगल सिंह, यशपाल,विनोद,आनंद,नरेन्द्र आदि की भूमिका रही।