गैंगस्टर करता रहा फेसबुक पर लाईव और सोता रहा जेल प्रशाशन, पुलिस ने आनन फानन में किया 7 पर मामला दर्ज,

0
1280

फरीदकोट 11 नवम्बर (राकेश ) बेशक आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह राज्य में गैंगस्टरो में ख़ौफ़ पैदा करने के मकसद के लिए पकोका लाने की बात कर रहे है ताकि गैंगस्टरो और उनकी गतिविधियों पर लगाम कसी जा सके परन्तु गैंगस्टर आज भी बिना ख़ौफ़ जेल के अंदर से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। ताज़ा मामला फरीदकोट का सामने आया है , जहाँ की मॉडर्न जेल में बंद गैंगस्टर रह चुका लक्खा सिधाना ने जेल के अंदर ही अपने फेसबुक पर लाईव हो कर तमाम सुरक्षा व्यवस्था के दावों की धजिया उड़ाते हुए सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल के रख दी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर गैंगस्टर फेसबुक पर आपने साथियो से कई बार लाईव होकर बाते करता रहा और जेल प्रशासन बेख़बर हो कुम्भकर्णी की नींद सोया रहा जब फेसबुक लाईव होने की ख़बर जेल प्रसाशन तक पहुंची तब कही जा कर जेल प्रशाशन की नींद खुली |थाना सिटी पुलिस ने थानेदार रेड के दौरान पुलिस ने जेल के अंदर से दो मोबाईल फ़ोन बरामद किये है। इस के साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर लक्खा सिधाना समेत 7आदमियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस मौके थाना सीटी के इंचार्ज जगदेव धालीवाल ने बताया कि उन को ज़ैल सुपरडैंट की तरफ से एक पत्र जारी किया गया था जिस के आधार पर जेल में रुटीन चैकिंग दौरान एक बैरक में से दो मोबाइल बरामद हुए है और लक्खा सिधाना समेत कुल 7 दोषी व्यक्तियों पर पर्चा दर्ज कर लिया है आगे वाली तफतीस जारी है |
क्या कहते हे जेल अधिकारी :- जब इस बारे में जेल के सुपरिटेंडेंट बलकार सिंह से बात की तो उन्होंने फेस बुक वाली बात पर ताल मटोल करते हुए कहा की यह हम यह नहीं बता सकते हमे तो सूत्रों से पता चला था इसलिए हमने पुलिस की सहयता से जेल में सर्च की जिस पर हमे दो मोबाइल बरामद हुए है |जिसके कारण आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर बनती कानूनी करवाई की जा रही है