घायलो को आर्थिक सहायता, तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस

0
1346

नीमच 24  नवम्बर (गोपालदास बैरागी) –  रतनगढ़ के समीप ग्राम वधावा में  मकान की छत गिरने के हादसे में मृतको के परिजनों को कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा दस– दस हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । घायल को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है इसके अलावा कलेक्टर ने तहसीलदार व  sdm को भी अपने स्तर से नियमानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृति के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने हादसे के बाद मौके पर देरी से पहुंचने पर सिंगोली तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि इस लापरवाही बरतने पर उन्हें क्यों ना निलंबित किया जाए।