चकमा देकर गणपति ऑयल मिल संचालक फिर से फरार

0
1203

ग्वालियर। ६नवम्बर [सीएनआई] दो गुलाव ब्रांड गणपति ऑयल मिल के मालिक मनोज उर्फ मिंटू अग्रवाल ग्वालियर कोर्ट में स्थाई वारंट में जमानत मिलने के बाद फिर से फरार हो गये हैं। मिंटू को दो अन्य स्थाई वारंटों में भिंड पुलिस को कोर्ट में पेष करना था, लेकिन वह फरार हो गया। कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया का कहना था कि मिंटू से ठगे गये आधा दर्जन से अधिक किसान और व्यापारी देहात थाने में एएसपी अमृत मीणा के पास षिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस तलाष कर रही है।