चोरी की 13 मोटरसाइकिलें पकड़ी कोतवाली पुलिस ने गुना से किए 4 चोर गिरफ्तार

0
1603

अशोकनगर। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडक़र सफलता हासिल की है। इन चार बदमाशों से हीरोहोण्डा, टीव्हीएस एवं बजाज पल्सर कम्पनी की 13 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं हैं। पकड़े गए चारों आरोपी सीमावर्ती गुना शहर के निवासी हैं। मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा अतिरिक्त अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि जिले भर में कई दिनों मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिल रहीं थीं। कोतवाली पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के निर्देशन में कार्रवाई आरंभ की गई। जिसमें मुखबिर की सूचना पर 4 सदस्यों के इस गिरोह को पकड़़ा गया। जिनमें राजा उर्फ राशिद पुत्र रहीस खान उम्र 19 वर्ष निवासी होटल सांई पैलेस के पीछे जीन घर गुना, इमरान पुत्र अनवर खान उम्र 19 वर्ष निवासी हड्डी मील गुना, इरशाद पुत्र अनवर खान उम्र 19 वर्ष निवासी राशिद कालोनी गुना एवं बब्लू उर्फ राशिद पुत्र शरीफ खान उम्र 19 वर्ष निवासी हड्डी मील गुना को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई सभी मोटरसाइकिलों की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। आरोपियों द्वारा कई गाडियों के चेचिश नम्बर भी मिटा दिए गए हैं। इस तरह की चोरी की वारदात से लगता है कि चार लोगों की इस टीम में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाशी पुलिस द्वारा की जा रही है। साथ ही आरोपियों द्वारा और कितने वाहनों की चोरी की गई हैं उसकी पूछताछ भी जारी है।
खरीददारों पर होगी कार्रवाई:
चोरों के कब्जे से बरामद की गईं मोटरसाइकिलों के बाद अब पुलिस द्वारा चोरों द्वारा कितनी मोटरसाइकिलें किस जगह से चुराई गईं और उन्हें कहां बेचा गया। इस बात की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पकड़े गए चोरों का कहना है कि वे एक साल से वाहनों की चोरी काम कर रहे हैं। अब पुलिस चोरी के वाहन खरीददारों की ओर कदम बढ़ा रही है। और जल्द ही इन लोगों की भी धड़पकड़ की जाएगी। क्योंकि बिना दस्तावेजों के वाहन कैसे खरीदे गए। ये कार्रवाई कोतवाली प्रभारी आरबीएस सिकरवार के नेतृत्व में की गई। जिसमें एएसआई जंगबहादुर सिंह तोमर, इन्द्रपुरी गोस्वामी, एचसी संतोष तिवारी, आरक्षक अनिल सेंगर, शकील खान, रविकांत चौकसे, अवधेश रघुवंशी, राम सिंह, भागीरथ राय की भूमिका उल्लेखनीय रही।