चौकी प्रभारी इमाम जैदी ने चैकिग के दोरान पकड़ा कार चोर

0
1408

मोदीनगर।(नीरज गुप्ता) आज निवाडी रोड चौकी प्रभारी इमाम जैदी अपनी टीम के साथ सूरज सिटी के पास चैकिग कर रहे थे। वहा मारूती गुजर रही थी। उसको चैकिग के लिये रोका गया लेकिन कार चालक कार तेज गति से लेकर भागने लगा चौकी प्रभारी जैदी जी ने उसका पीद्दा किया और उसको व उसकी गाडी को कस्टडी मे ले लिया पुछताछ पर पता चला है कि उसने यह गाडी चोरी की थी। कार चालक मोहित पुत्र महेश चन्द्र सौन्दा निवासी को चोरी के जुर्म मेे जेल भेज दिया गया और गाडी की जानकारी प्राप्त कर गाडी मालिक को सौपी जायेगी।

 

550 save