छात्र बेहोष, 108 एम्बुलेंस ने कहा – पहुंचने में लगेगा एक घंटा ।

0
1472

ग्वालियर२८ अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)। शासकीय प्रायमरी स्कूल अवाड़पुरा के डायनिंग हाॅल में छात्र राषिद खांन कक्षा 5 अचानक बेहोष होकर गिर पड़ा। हैड मास्टर ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया, इस पर एम्बुलेंस इन्चार्ज ने 1 घंटे बाद पहुंचने की बात कही। इसके बाद हैड मास्टर ने परिजनों को सूचना देकर बुला लिया और आॅटो से जेएएच के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। खाना खाते समय वह अचानक बीमार हो गया था। बताया गया कि वह पहले से बीमार था।ambulansa plen