जलालाबाद में शर्मनाक घटना 16 साल प्लस वन की छात्रा के साथ तीन दरिंदों ने किया गैंगरेप पीड़ित लड़की की हुई मौत,

0
1550

जलालाबाद 29 अक्टूबर (सुरिंदर सिंह) आज जलालाबाद में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के साथ लगते गांव ढाब कडीयाल में रहने वाली सिमरन जोकि साथ के गांव के सरकारी स्कूल में प्लस वन में पढ़ती थी और उसकी उम्र महज 16 वर्ष थी बीती 25 तारीख को जब वह स्कूल से घर जा रही थी तभी रास्ते में मेजर सिंह नामक युवक ने अपने दो साथियों समेत उसे अगवा कर किसी अज्ञात सथान पर ले गए और वहां पर तीनों ने लड़की के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया

वहीं दूसरी तरफ जब काफी समय बीत जाने के बाद लड़की घर में नहीं लौटी तो घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया ढूंढते हुए उन्हें लड़की पास ही के खेतों से मिली और वह लड़की को उठाकर तुरंत अपने घर ले गए जहां पर लगभग 3 दिन लड़की बेहोशी की हालत में रही (अगर सूत्रों की माने तो लड़की को कोई नशीली वस्तु दी गई थी जिसके कारण वो 3 दिन बेहोश रही) और जब लड़की को होश आया तो उसने अपनी मां को सारी बात बताई और कहा कि जब वह स्कूल से घर आ रही थी तो दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसे जबरदस्ती पेट्रोल पंप के पास से उठा लिया जिनमें से एक को वह पहचानती है जो इसका नाम मेजर सिंह और वह उसी स्कूल में प्लस वन का विद्यार्थी है इसी दौरान लड़की की हालत ज्यादा नाजुक होती चली गई और देर रात को उसने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया
वही जब इस वारदात की खबर इलाके में फैली तो सभी तरफ दहशत का माहौल बन गया पुलिस को सूचित करने पर जलालाबाद के डीएसपी अमरजीत सिंह सिद्धू व थाना सदर के s h o ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का भेज दिया लड़की के मां बाप के बयानों के आधार पर मेजर सिंह व उसके दो साथियों के खिलाफ अपहरण गैंगरेप व हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है,