जिलाधिकारी ने किया स्कूल का दौरा

0
1548

कन्नौज 21 नवम्बर (सुरजीत सिंह कुशवाहा)
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने प्राथमिक विघालय तरपुरवा ब्लाक. जलालाबाद, अमरौली,,विचपुरिया, लालूपुर,राजूपुर,मल्लाहनपुर्वा,नरेन्द्रपुर ब्लाक गुगरापुर पू्र्व माध्यमिक विघालय व प्राथमिक वविद्यालयों का निरीक्षण कर
शिक्षा की गुणवत्ता, छात्र-शिक्षक उपस्थिति, ड्रेस व पुस्तक वितरण आदि की जांच की जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये उन पर पर्यवेक्षण कार्य में शिथिलता पाये जाना|आई०आई०टी कानपुर से आयेगी सांइस लर्निंग किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी अच्छे शैक्षिणिक कार्य वाले पू्र्व माध्यमिक स्कूलो मे की जायेगी फर्नीचर की व्यवस्था |