जे0आर0 जोशी एवं एस एच ओ0 दीपक शर्मा के नेत्तवृ मे जबरदस्त चैकिग अभियान

0
1376

०८ जुलाई

मोदीनगर (नीरज गुप्ता ) :- मोदीनगर के सभी क्षेत्रो मे बडे स्तर पर चैकिग अभियान चला गया जिसमे 2 घण्टे मे 125 चालान काटे गये। सभी वाहनो को रोक कर तलाशी भी ली गयी।
आज मोदीनगर मे जे0आर0 जोशी एवं एस एच ओ0 दीपक शर्मा के नेत्तवृ मे जबरदस्त चैकिग अभियान चलाया गया। जिसमे मात्र 2 घंटे मे 125 बाइको के चालक काटे गये। सिकरी पैट्रोल पम्प से गोविन्दपुरी तहसील तक अलग-अलग टीम ने चलान काटे। सभी वाहनो को रोककर बाईक के कागज, लाइसेन्स, हेलमेन्ट आदि न होने पर चलान काटे गये है। सी0ओ0 सिटी जे0आर0 जोशी ने बताया कि मोदीनगर मे आज चलाये गये चैकिग अभियान में हेलमेन्ट की अनिवार्याता पर विषेश ध्यान रखा गया।

co  team