टै्रन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

0
1448

अशोकनगर। स्थानीय यादव कॉलोनी निवासी एक अधेड़ की आज सुबह 9 बजे बीना
गुऩा ट्रैन की चपेट में आने से मौत होगई मृतक की पहचान यादव कॉलोनी
निवासी मुन्नालाल पुत्र हरपाल शिल्पकार के रूप में की गई है। बताया गया
है कि मुन्नालाल  रेल्वे लाईन पार करते हुये जा रहा था इसी दौरान बीना की
ओर से आ रही बीना गुना ट्रैन की चपेट  में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो
गई।