डबरा हुआ अमृत योजना में शामिल, केन्द्रीय मंत्री को दी बधाई।

0
1318

ग्वालियर।१ नवम्बर [सीएनआई] केन्द्र सरकार में इस्पात एवं खनन मंत्री व स्थानीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासों से केन्द्र और प्रदेष सरकार की अमृत योजना में डबरा शहर शामिल हो गया है। केन्द्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री एम बैंकैया नायडू ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर दी है। इस योजना के तहत निर्धारित मापदंडों को पूरा न कर पाने के कारण डबरा शामिल होने से छूट गया था। इसमें पेयजल, सीबर, वर्षा जल की निकासी, हरियाली को बढ़ावा, पैदल पथ और साइकिल पथ के लिये मार्ग निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, बच्चों, महिलाओं, वृद्धों के लिये पार्क और मैदान के लिये अलग से धन राषि, शहर के विकास के लिये केन्द्र और राज्य द्वारा दी जायेगी। अमृत योजना में डबरा को शामिल किये जाने पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को अनेक संस्थाओं और प्रमुख लोगों ने बधाई दी है।ns tomar blu 4