तीन दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पट भक्तों की लगी रही लम्बी-लम्बी कतारे

0
1614

फिरोजावाद 25 jun (विकास पालीवाल ) जसराना के मां कामाख्या धाम में 22 जून से बन्द पट आज वीरवार को सुबह 6 बजे विधिविधान के साथ खुल गये। इस वीच भक्तों का सैलाब उमडने लगा। सुबह से ही भक्तो की लम्बी-लम्बी कतारे देखी गयी।
कस्बा जसराना के माॅ कामाख्या देवी के पट आज गुरूवार को भक्तो के लिये फिर से खोल दिये गये। सुबह 4 बजे मंगला आरती के साथ ही 6 बजे विधिविधान के साथ के पट आम भक्तो के दर्शनो के लिये खोल दिये गये। पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेे फीरोजाबाद की अनुराधा उपाध्याय, झपारा की निर्मला यादव, फर्रुखाबाद की विमला सिंह परिहार ,अनुराधा मिश्रा कुरावली मैनपुरी , गुडगाॅव की विन्दु राघव , लखनऊ की पुष्पा मिश्रा तथा नोयडा की पूजा पुण्डीर सहित सात महिलाओ ने खोले । रात्री 3 बजे से ही भक्त माॅ के दर्शनो के लिये कतारो मे खडे हो गये थे। सुबह तक यह कतारें काफी लम्बी हो गईं थीं। महिलाओं व पुरूषो के दर्शनो के लिये अलग-अलग कतारे लगी हुई थी। वही किसी भक्त को परेशानी ना हो इसके इन्तजाम मन्दिर प्रसासन ने पहले से ही कर लिये थे।