दिलदार की मौत रहस्यमय हुई, पत्नी गिरफत में।

0
1163

ग्वालियर।७ दिसंबर[ सीएनआई] इस्लामपुरा में फांसी पर लटके दिलदार की पत्नी हसीना उर्फ गुड्डी को पुलिस ने आंतरी थाना क्षेत्र से पकड़ लिया है। पुलिस के सामने हसीना का कहना हैं कि घर में वाद-विवाद हुआ था, उसके बाद पति ने उसे घर से निकाल दिया था, उसके बाद उसे नहीं मालूम क्या हुआ। दिलदार के सिर में चोट कैसे लगी, चादर पर लगा खून किसका है। इस बारे में वह कुछ नहीं बता रही है। उल्लेखनीय हैं कि दिलदार की मौत की खबर लगने पर उसके बेटे सलमान ने पड़ौसी शहजाद की हत्या चाकूओं से गोदकर कर दी थी। हसीना का कहना हैं कि दिलदार उसके चरित्र पर संदेह करता था वहीं आंतरी कस्बे में वार्ड में 06 में हत्या के आरोपी सलमान पुत्र दिलदार खांन को शहजाद की हत्या के आरोप में न्यायालय में पुलिस पेष करेगी।murder