ग्वालियर।२३अक्तुबर[ सीएनआई ] सांसद श्री डॉ0 शषि थरूर ने द सिंधिया स्कूल फोर्ट में स्कूल के 118वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि भारत में 50 फीसदी आबादी 25 वर्ष से कम आयु की है। तकनीकी में भारत को आज आपकी जरूरत है कि आप इसे बेहतर बनाएं। सांसद थरूर छात्रों के इनोवेषन से तैयार एग्जिबिषन की बिजिट के दौरान अपना कार्टून देखकर हंसी नहीं रोक सके। थरूर ने सिंधिया को अपना मोबाइल देकर फोटो भी खिंचवा लिया। इस अवसर पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देष को शक्तिषाली बनाने के लिये महिलाओं की 50 फीसदी आबादी को सषक्त बनाना होगा। समाज में जिस तेजी से विरोधावास व भिन्नता आ रही है, उसे खत्म करना चाहिए।
ग्वालियर।२३अक्तुबर[ सीएनआई ] सांसद श्री डॉ0 शषि थरूर ने द सिंधिया स्कूल फोर्ट में स्कूल के 118वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि भारत में 50 फीसदी आबादी 25 वर्ष से कम आयु की है। तकनीकी में भारत को आज आपकी जरूरत है कि आप इसे बेहतर बनाएं। सांसद थरूर छात्रों के इनोवेषन से तैयार एग्जिबिषन की बिजिट के दौरान अपना कार्टून देखकर हंसी नहीं रोक सके। थरूर ने सिंधिया को अपना मोबाइल देकर फोटो भी खिंचवा लिया। इस अवसर पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देष को शक्तिषाली बनाने के लिये महिलाओं की 50 फीसदी आबादी को सषक्त बनाना होगा। समाज में जिस तेजी से विरोधावास व भिन्नता आ रही है, उसे खत्म करना चाहिए।