धवन ने दर्ज करवाई अपनी शिकायतें कमलम में दिखे संतुष्ट

0
1263

धवन ने दर्ज करवाई अपनी शिकायतें कमलम में दिखे संतुष्ट
चंडीगढ़ ; 19 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज / करण शर्मा ;—शहर के सियासी कदावर और जनता के हरफन मौला हस्ताक्षर लीडर और पूर्व केंद्रीय राज्यीय उड्ययन मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमोहन धवन आज बीजेपी के स्थानीय मुख्यालय कमलम में तीन सदस्यीय कमेटी के सामने पेश हुए ! धवन ने तमाम आज तलक की शिकायतें दर्ज करवाएं और काफी सुकून पसंद नजर भी आये ! इस अवसर पर उनके साथ हिमायतियों का बड़ा लश्कर साथ रहा ! कमेटी रामबीर भट्टी आर एल अरोड़ा सहित बीके सूद शामिल हैं ! भाजपा में संगठनात्मक चुनावों को लेकर खूब किरकिरी हुई है और अब भी जारी है ! चुनाव अधिकारी प्रेम कौशिक का दिलीप शर्मा वीडियो वायरल किया जो काफी विवादों को जन्म दे गया ! यूँ तो जब से मोदी सरकार बनी चंडीगढ़ भाजपा में खींचतान देख कर वोटर्स खूब शर्मसार महसूस कर रहे हैं की कहाँ वोट खराब कर डाली ! पर फिर भी सब का कहना है उनकी वोट हरमोहन धवन की जुबान को उनकी छवि को है और रहेगी ! अब पार्टी में बगावती तेवर सख्त हो रहे हैं ! गुटबाजी के नजारे विपक्ष ही नहीं बल्कि पब्लिक भी खूब ले रही है ! एक दूजे पर खूब कीचड़ उछाला जा रहा है ! ऊपर से निचे तक किसी को कोई बख्शने के मूड में नहीं लगता ! धवन ने खत आला कमान की सम्मत भेजा तो जवाब में धवन को 3 सदस्यीय कमेटी के सामने सबसे पहले पेश होने के निर्देश हुए ! जिसका धवन ने अक्षरत पालन किया ! सर्वविदित है कि धवन ही नहीं अन्य कई बड़े कदावर नेताओं को अज्ञात कारण से इक गुट खूब अनदेखी कर रहा है ! नायडू ने भी इस बाबत मंचासीन नेताओं को खूब फटकारा था और कहा था कि किरण खेर के सर जो ताज है वो धवन को बदौलत है ! उनकी अनदेखी उनसे भी नहीं देखि जाती ! पर फिर भी अभी तलक भी गुटबाजी थमी नहीं है ! कमेटी से रिपोर्ट प्रेम कौशिक को जाएगी फिर फैसला होगा क्या सही क्या गलत हो रहा है ! लगता है जल्दी ही अगला अध्यक्ष का चेहरा सामने होगा !