धारदार हथियार से गला रेतकर की दिन दहाड़े वृद्ध की हत्या, पूर्व सी एम ओ का नाम शक के घेरे में

0
1402

ग्वालियर-१४ सितम्बर [सी एन आई] डबरा, थानेमें दोपहर करीब एक बजे सब इन्सपेक्टर आर.पी. इन्दौरिया को कुछ लोगों ने थाने में आकर जानकारी दी, कि थाने से सटे हुए मकान मैं एक वृद्ध की हत्या हो गई है यह सुन सब इन्सपेक्टर इन्दौरिया कु छ पुलिस कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को देखने के बाद थाना प्रभारी को इतिल्ला दी कि सर एक वृद्ध की हत्या हो गई हेै, यह सुन थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का पूर्णत: जायजा लेने के बाद अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की इतिल्ला दी । वृद्ध की हत्या नगर के अंदर आग की तरह फैल गई, पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेतकर वृद्ध की हत्या की है, तकरीवन 3 घंटे तक वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच पड़ताल की, और छानवीन के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाकर अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को टे्रस क रने के लिए पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया । मगर कोई सफलता नहीं मिली
सूत्रों के अनुसार अवैध रूपसे मकान क़ी तोड़फोड़ करने पर नगरपालिका के तत्कालीन अधिकारीपूर्व सी एम ओ से विवाद चल रहा था बताया गया की कोर्ट में केस जीतने पर तत्कालीन सी एम ओ पर लाखों रूपये जुर्माना भी हुआ हे पूर्व सी एम ओ का नाम शक के घेरे में हे
मौके पर पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ एएसपी…….
थाना प्रभारी संजय सिंह और एसडीओपी सुधीर ङ्क्षसह कुशवाह ने अपने वरिष्ठ अधिकारी एएसपी योगेश्वर शर्मा और फोरेसिक एक्सपट डॉ. अखिलेश भार्गव को सूचना दी कि घटना स्थल पर सभी अधिकारियों ने मृतक हरीराम गुप्ता के शव की गहराई से पड़ताल शुरू की, पड़ताल के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियेां ने खोजी कुत्ते का सहारा लेने का डिसीजन लिया।
खोजी कुत्ते का लिया पुलिस ने सहारा……
हरीराम गुप्ता की हत्या सुबह 10:30 बजे के लगभग की गई है जिसका हवाला फरियादी ने एफआईआर में दिया है । हरीराम की गला रेतकर हत्या की गई है अंधा कत्ल होने के कारण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियेां ने खोजी कुत्ते को बुलाकर हरीराम के गले पर लिपटी खूंन से लतपत तोलिया को कुत्तो को सुघाया और कुत्ता ब्लड़ को सूघकर उसी गली में भागा जिस गली से हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी भागा होगा,मगर खोजी कुत्ते से पुलिस को कोई मदद नहीं मिली, अंतत: पुलिस ने फरियादी दीपक गुप्ता पुत्र सगुन कुमार गुप्ता 35 वर्ष की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वृद्ध अपनी पत्नि के साथ रहता था इसी मकान में…….
मृतक वृद्ध हरीराम अपनी पत्नि कमला देवी के साथ अकेले रहता था, हरीराम के एक पुत्री थी जो अपने पति के साथ दिल्ली में निवास करती है । हरीराम का मकान को अवैध रूपसे तोड़ने पर नगरपालिका के तत्कालीन अधिकारीपूर्व सी एम ओ से विवाद चल रहा था बताया गया की कोर्ट में केस जीतने पर तत्कालीन सी एम ओ पर लाखों रूपये जुरमाना भी हुआ हे लेकर\ से विवाद चल रहा था ।
कमला देवी को नहीं पता किसने की हत्या……..
मृतक हरीराम नीचे के मकान में तख्त पर बैठा हुआ था और उसकी पत्नि कमला देवी दूसरी मंजिल पर थी, जब कमला देवी को काफी देर तक अपने पति हरीराम के ऊपर न आने की स्थिति दिखी तो उन्होंने 12:50 बजे के लगभग दूसरी मंजिल से नीचे उतरकर देखा, कि गले पर खूंन की लिप्टी हुई, तौलिया देखकर जोर जोर से चिलाने लगी आस पास के दुकानदारों ने कमला देवी की आबाज सुनकर थाने की तरफ हत्या की खबर देने के लिए दौड़ लगा दी ।

इनका कहना……..
हरीराम की हत्या को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है हत्या को लेकर पुलिस जांच में जुटी है । कई ऐंगलों से पुलिस जांच कर रही है। मामले का पटापक्षेप अतिशीघ्र कर लिया जाएगा।
संजय सिंह थाना प्रभारी डबरा
हरीराम की हत्या को मकान जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि मृतक के जमीनमकान, जमीन, को लेकर कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहे है, हो सकता है इसी विवाद को लेकर हरीराम की हत्या की गई हो, हत्या का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।
सुधीर सिंह कुशवाह,एसडीओपी डबरा

————————————————-murder