निगम के वितीय हालात न सुधारे तो आने वाले समय में हालात और भी खराब होंगे

0
1528

अमृतसर 2 सितम्बर(धर्मवीर गिल लाली ) अमृतसर जहाँ स्मार्ट सिटी के तौर पर अपना भविष्य सुधारने में लगी है , लेकिन फंड के अभाव के चलते इस राह में आज बी कई दिक्कत है जिन से पार पाना मुश्किल है अमृतसर में नयी प्रॉपर्टी टैक्स की नीतियों को एलान करते समय अमृतसर के मेयर ने मांग की सरका निगम के वितीय हालात को सुधारे जिस से की निगम काम कर सके नहीं तो आने वाले समय में हालात और खराब होंगे

अमृतसर के मेयर अब पंजाब सरकार की नीतेयेओं से ना खुश नज़र आ रहे है जिस के चलते अब वेह सरकार से गुहार लगा रहे है , दरसल प्रॉपर्टी टैक्स के के कारण निगम की आमदन की राह कठिन हो गयी है जिस कारण आज यह हालात उत्पन हो गए हिया आलम यह अहि की अब गुरु नगरी में रह रहे लोगों के लिए अब प्रॉपर्टी टैक्स की राह मुश्किल होने जा रही है इस मामले में अमृतसर के मेयर ने आज अमृतसर में प्रेस वार्ता की साथ ही इस मामले में उन्होंने पिछले दो साल में प्रॉपर्टी टैक्स अदा न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए जिस में की उन की जगह की कुर्की तक हो सकती है , इस मामले में उन का कहना है की प्रॉपर्टी टैक्स को सरल बनाने के लिए टैक्स को 5 से 7% तक कम किया गया हिया , साथ ही पिछले साल साल 2014-2015 में 15 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है जो की कम है इस कारण हज़ारो लोग ऐसे है जिन्हूने यह टैक्स नहीं दिया हिया , और एक लाख लोग ऐसे है जिन्हूने टैक्स प्रॉपर्टी टैक्स की सूरत में नहीं भरा है साथ ही उन का कहना है की इस आल 2015-2016 के लिए इस टैक्स को एकत्रित करने का एक लक्ष्य मुकरर किया गया है , जिस में की 22 करोड़ रूपए एकत्रित किये जायेंगे साथ ही उन का कहना है की इस के चलते 8 जोन सेण्टर अमृतसर के इलाको में बनाये गए है जिस में की सुल्तानविंड गेट , बेरी गेट , भाग्तावाला , पुत्लिगढ़ , कंपनी बाग़ , बस स्टैंड , चेहार्टा और निगम का दफतर अब्न्या गया है जहाँ पर लोग अपना अताक्स आसानी से जमा करवा सकते है , साथ ही सितम्बर के महीने में टैक्स भरने से 10% तक की छुट बी दी जा रही है और लोगों को उस के बाद जुर्माना बी लगया जाएगा ,साथ ही उन का कहना है की इस के साथ सिस्टम को ऑनलाइन किया गया है, जिस के चलते कोई बी व्यक्ति घर में रह कर आपने आप आपना टैक्स जमा अकर्वा सकता है , साथ ही उन का कहना है की इस के साथ साथ पूर्व फौजी ,स्वतंत्रता सेनानी , नीला कार्ड धारक जो की गरीबी रेखा के नीचे है उन को छुट दी गयी है , इस के साथ ही अंगहीन और विधावाओ को विशेष छुट बी दी गयी है , साथ ही उन का कहना है की हाउस टैक्स से एकत्रित होने वाले टैक्स के मुकाबले प्रॉपर्टी टैक्स से निगम को नुक्सान हुआ है जिस से की निगम को घटा हुआ है , इस मामले में वेह सरकार को लिखेंगे की सरकार इन प्र्पेर्टी टैक्स के नियमो में बदलाव करे जिस से की निगम की आमदन को बढाया जाए , साथ ही उन का कहना है की जो नयी टैक्स निति से निगम के अमदन कम होगी और इस मामले में वेह अब पंजाब सरकार को लिखेंगे की उन को फंड मुआह्या करवाया जाए जिस से की निगम को चलाया जा सके ,

Bite of Bakshi Ram Arora (Mayor Of Amritsar)

वहीँ अब देखना होगा की निगम बकाया टैक्स एकत्रित करने में कितनी सफलता हासिल करता है , साथ ही नयी टैक्स निति से निगम का घाटा और बड जाएगा जिस से की वितीय भोज निगम पर और तेज हो जाएगा जिस से की अमृतसर की स्मार्ट सिटी की राह बी मुश्किल हो जायेगी
अमृतसर से धर्मवीर गिल लाली की रिपोर्ट

hqdefault