नीमच में पट्रोल मै पानी हौनै कै कारण कार्बोरेटर में पानी

0
1291

नीमच – 06 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) – इंन दिनौ स्थानी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मै एथलौन (गन्नाउत्पाद) मिलकर आरहा है यह एक एथलौन पानी के संपर्क में आ जाता है जिसके कारण से अधिकाश दो पहिया वाहनै खराब हो रहै है  पेट्रोल की टंकी पर की बूंदें तथा पानी की बूंदेे हौनै कै कारण वाष्प बनकर , पेट्रोल के टैंक में पानी चला जाता है तथा यह एथलौन पानी बन जाता है जिसकै कारण दौ पहिया वाहनौ कै प्लग खराब हौ रहै है ,पैटौृल मै पानी हौनै कै कारण कार्बोरेटर में भी पानी आ जाता है जिसके कारण वाहनों का किलोमीटर एवरेज बिगड़ जाता है इस पेट्रोल के कारण दो पहिया वाहनों के पल्ग काले पड़ जाते हैं वाहनों खराब होने की बीमारी नीमच में कोई भी मैकेनिक नहीं पकड़ सके हैं कुछ वाहन स्वामियों ने बताया कि पेट्रोल में शंका होने के कारण अपनी वाहनों के पेट्रोल टैंक खाली करवाए तब पता चला की पेट्रोल टंकी के अंदर पानी आ गया है l, जिसके कारण वाहनों के पल्ग खराब हो रहे हैं एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर एथलौन मिलाने की सूचना एक स्थानिय पैटौृल पम्प पर लगाई गई है जिसमें लिखा है कि इंडियन आयल कंपनी 10% पेट्रोल में एथलौन मिला रही है तथा भी निर्देश दिए है कि पेट्रोल की टंकी पर पानी नहीं लगने दे एथलौन युक्त पेट्रोल से दो पहिया वाहन खराब हो रहे हैं इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इस ओर ध्यान देवें।